Wednesday, 2 October 2024

इच्छाएँ और मुद्राएँ! Desires and Currency

 इच्छाएँ और मुद्राएँ!

एक धनी व्यक्ति, धनीलाल एक अनोखे बाजार में अपना वैभव दिखाने की इच्छा से आया।

सबसे पहले उसे मिली दुकान सपनों की, उसने फेंकी एक पोटली स्वर्ण मुद्राओं की, और कहा सबसे महंगा सपना दे दो मुझे।

दुकानदार मुस्कुरा कर बोला, ये तो आप जब इस बाजार से जाएंगे तब आपको उपहार के रूप में फ्री मिल जाएगा। और निश्चित ही यहां से जाते समय आपकी पसंद बदल चुकी होगी।

धनीलाल ने अगली दुकान पर गहरी नींद को देखा, और उसे खरीदना चाहा, परन्तु  दुकानदार ने बताया, इसकी करेंसी पैसा नहीं, परंतु कड़ी मेहनत है। यदि आप इसकी करेंसी चुका सके, तो किसी भी स्थिति में ये आपके पास होगी। अगली दुकान पर धनीलाल ने सुख और संतोष को देखा, वह लेने के लिए रुपया निकाल ही रहा था कि दुकान ने वहां की करेंसी बताई, कि दूसरे के दुख यथासम्भव दूर कर दो, ये अपने आप आपके हो जाएंगे। अगली दुकान में शरीरिक स्वास्थ्य देखकर फिर धनीलाल ने पोटली की ओर हाथ बढ़ाया, परंतु उसे इसकी कीमत शरीरिक और मानसिक योग बताई गई। अगली दुकान थी स्वस्थ मन की, धनीलाल ने पूछा इसका क्या काम? दुकान दार ने उसे बताया, कि इस जीवन में हम अपने बच्चों को, और वृद्धजनों को समझ नहीं पाते, और वे छोटी छोटी बातों से खुद के मन को चोटिल कर लेते हैं, और अनुचित कदम उठाते हैं।  ये उनके लिए उपयोगी है, तब धनीलाल ने पूछा, इसकी करेंसी क्या है, दुकानदार बोला, प्रेम, सहिष्णुता और अपनापन। अब तक धनीलाल को समझ आ चुका था कि उसकी स्वर्णमुद्राओं की पोटलियां इस बाजार में काम नहीं आएंगी, क्योंकि यहां की साधारण चीजें खरीदने के लिए लगने वाली मुद्रा उसे  कमानी पड़ेंगी। जाते समय सपनों की दुकान पर जाकर वो अपने लिए खुद के परिवार और समाज को सुखी और आदर्श बनाने का सपना ले गया।

प्राची सातव

Desires and currencies! A rich man, Dhanilal came to a unique market with a desire to show off his wealth. The first shop he found was of dreams. He threw a bundle of gold coins and said, give me the most expensive dream. The shopkeeper smiled and said, you will get this for free as a compliment when you leave this market. And of course, your choice would have changed by the time you leave from here. Dhanilal saw deep sleep at the next shop and wanted to buy it, but the shopkeeper told him, its currency is not money, but hard work. If you can pay its currency, you will have it in any case. Dhanilal saw happiness and satisfaction at the next shop. He was taking out money to buy it when the shopkeeper told him the currency of that place, that if you remove the sorrows of others as much as possible, they will automatically become yours. Seeing physical health in the next shop, Dhanilal again extended his hand towards the bundle, but he was told its price was physical exercise and Yoga. The next shop was of healthy mind, Dhanilal asked what is its use? The shopkeeper told him that in our busy life we ​​are unable to give time to our children and elders, and they hurt their own minds with small things and take inappropriate steps. This is useful for them, then Dhanilal asked, what is its currency, the shopkeeper said, love, tolerance and belongingness. By now Dhanilal had understood that his bundles of gold coins would not be of any use in this market, because he would have to earn the currency required to buy ordinary things here. While leaving, he went to the shop of dreams and took with him the dream of making his family and society happy and ideal.

Prachi Satav