जागो भारत जागो,
हमें गुलाम इंडिया नहीं आज़ाद हिन्द चाहिए
आज़ादी के समय, मीडिया की चाटुकारिता ने गाँधी और नेहरू की सच्चाई कभी जनता के सामने नहीं आने दी. . लेकिन आज सच छुपाये नहीं छुप रहा. आज यूट्यूब और गूगल ने नेहरू और गाँधी की पोल खोल कर रख दी है. यूट्यूब पर ऐसे कई वीडियोस वायरल हुए हैं, जो पूरे सबूतों के साथ इनके नंगे सच उजागर कर रहे हैं. जब नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्त्व में आज़ाद हिन्द फ़ौज के सैनिक फिरंगी सेना के दांत खट्टे करते हुए अपनी जान पर खेल रहे थे, तब तथाकथिक "महात्मा" गाँधी पराई स्त्रियों के साथ निर्वस्त्र सोकर और नहाकर वीभत्स हरकतों को ब्रह्मचर्य प्रयोग का नाम दे रहे थे, नेहरू के तो सारे ही कृत्य अति शर्मनाक हैं. ब्रिटिश शासन ने नेताजी की सेना के हाथों सत्ता खोने के डर से नेहरू जैसे चाटुकार को देश सौंप दिया. पर अब वीडियो वायरल हो रहे हैं कि इन ब्रिटिश चाटुकारों को देश चलाने के लिये ९० साल की लीज़ पर दे दिया गया था. अगर ये सच है तो क्यों नहीं हम सच्ची आज़ादी को अपना लेते, सुभाष चंद्र बोस जी के "आज़ाद हिन्द" के स्वप्न को सच कर लेते.
जागो भारत जागो,
हमें गुलाम इंडिया नहीं आज़ाद हिन्द चाहिए
Courtesy
https://www.youtube.com/watch?v=XadCAC3jMkw
https://www.youtube.com/watch?v=gaiAgGXsXu4&t=789s
https://www.youtube.com/watch?v=EITkL4CU0Co
https://www.youtube.com/watch?v=EITkL4CU0Co
https://www.youtube.com/watch?v=j7HCyuWV_I0
https://www.youtube.com/watch?v=j7HCyuWV_I0